आईपीएल में 4 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियन की टीम इस बार भी सबसे मजबूत नजर आ रही है. Before Auction मुंबई की टीम के पास 13.05 करोड़ रुपए थे जिससे मुंबई इंडियन को 2 विदेशी सहित सात खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेना था. दिन की शुरुआत में सबसे पहले नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का नाम आया. मुंबई की टीम ने दो करोड़ रुपये के उनके बेस प्राइस में पहली ही बोली में क्रिस लिन को खरीद लिया.

क्रिस लिन के मुंबई इंडियन (Team MI) में शामिल होने से मुंबई इंडियन की बल्लेबाजी और बहुत खतरनाक हो गई है. कभी कोलकाता का हिस्सा रहे तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को कई बड़े मुकाबलों में विजय दिला चुके हैं. after the auction क्रिस लिन ने भी मुंबई इंडियन की टीम में जुड़ने को लेकर खुशी जताई है.
क्रिस लिन साल 2014 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े थे किंतु कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया. लिन ने आईपीएल में अब तक 41 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 33 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1280 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार अर्धशतक भी जड़े हैं.
मुंबई इंडियन (Team MI) की टीम को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे, हालांकि उन्हें अपनी टीम पूरी करने के लिए सिर्फ सात खिलाड़ियों की ही जगह थी. During the auction उन्होंने दो विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल छह खिलाड़ी ख़रीदे. अब मुंबई इंडियन की टीम में कुल आठ विदेशी खिलाड़ियों के साथ 24 खिलाड़ी हो गए हैं.
नीलामी से पहले रिटेन मुंबई इंडियन खिलाड़ी:
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, ट्रेंट बोल्ट.
नीलामी के बाद मुंबई इंडियन टीम (Team MI):
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्विंटन डी कॉक, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, क्रुनाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, ट्रेंट बोल्ट , राहुल चाहर, इशान किशन, अनुकुल रॉय , आदित्य तारे, शेरफेन रदरफोर्ड , जयंत यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, नाथन कुल्टर नाइल, मोहसिन खान, धवल कुलकर्णी.