बांग्लादेश की टीम को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वेस्टइंडीज पर है. बांग्लादेश की टीम को T-20 मुकाबले में 2-1 से वहीं टेस्ट सीरीज में 2-0 से भारतीय टीम हराने में कामयाब हुई थी. वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है जहां भारतीय टीम एक बार फिर से घरेलू मुकाबले में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमें 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा अगस्त महीने में किया था जहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में भारतीय टीम कामयाब हुई थी. वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का यह पहला विदेशी दौरा था और टीम इंडिया ने विराट कोहली के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन किया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. दोनों ही सीरीज के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है. सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को दोनों ही सीरीज में टीम में रखा गया है. जबकि पहले उन्हें इस सीरीज से आराम देने की बात कही जा रही थी. गुरुवार को कोलकाता में भारतीय चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा की है.

T-20: Ind Vs WI Team India Squad
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
ODI: Ind Vs WI Team India Squad
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.