भारत और बांग्लादेश(IND Vs BAN) के बीच T-20 का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया। दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफलता प्राप्त की। राजकोट में खेला गया यह मुकाबला Rohit Sharma के लिए कई मायनों में खास रहा।
रोहित के करियर का 100वां इंटरनेशनल टी-20 मैच
भारतीय टीम के नियमित caption Virat kohli की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ तीन T-20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की बागडोर Rohit Sharma के हाथों में सौंपी गई। राजकोट में खेला गया यह मुकाबला Rohit sharma के कैरियर का 100वा Inernational T-20 मैच था। इस दौरान उन्होंने अपने 100th International T-20 मैच में शानदार 43 गेंदों में 85 रन बनाए।

विश्व में सबसे ज्यादा T-20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
दूसरे T-20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरते ही Rohit sharma, विश्व में सर्वाधिक T-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक सर्वाधिक T-20 मैच खेलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। On the other hand भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 98 T-20 International मैच खेल कर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
कैलेंडर ईयर (2019) में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
“हिट मैन” के नाम से मशहूर Rohit sharma ने राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे T-20 मैच में छक्के चौकों की झड़ी लगाते हुए मात्र 43 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले में Rohit 6 छक्के और 6 चौके लगाते ही सिक्सर किंग बन गए। Rohit sharma इस कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2019 में अब तक रोहित 66 छक्के लगा चुके हैं।